Page Loader
'स्त्री 2' का जलवा पांचवें सप्ताह में भी बरकरार, अब तक कर चुकी इतनी कमाई 
'स्त्री 2' की पकड़ बरकरार (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

'स्त्री 2' का जलवा पांचवें सप्ताह में भी बरकरार, अब तक कर चुकी इतनी कमाई 

Sep 19, 2024
10:12 am

क्या है खबर?

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' पांचवें सप्ताह भी सिनेमाघरों में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। यह फिल्म श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी है। पहले ही दिन से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं 'स्त्री 2' ने 35वें दिन कितने रुपये कमाए।

कलेक्शन

'स्त्री 2' के खाते में 35वें दिन आए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 35वें दिन यानी पांचवें बुधवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 562.35 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'स्त्री 2' का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस तरह फिल्म अपने बजट का लगभग 11 गुना ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है।

स्त्री 2

'स्त्री 2' की कहानी जानिए

बात करें फिल्म की कहानी की तो इस बार चंदेरी का सामना स्त्री नहीं, बल्कि सरकटे से हुआ है। श्रद्धा, स्त्री की बेटी हैं, जो पहली फिल्म में पहेली बनी हुई थीं। राजकुमार ने जैसे चंदेरी को 'स्त्री' से बचाया, वैसे 'सरकटे' का भी खात्मा किया। अब जल्द ही 'स्त्री' की तीसरी किस्त 'स्त्री 3' दर्शकों के बीच आने वाली है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।