'स्त्री 2' का कमाल पांचवें सप्ताह में भी जारी, 550 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंची कमाई
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पांचवें सप्ताह भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कामकाजी दिनों में ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब एक बार फिर वीकेंड पर फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ी है। आइए जानते हैं 'स्त्री 2' ने 32वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
32वें दिन 'स्त्री 2' के खाते में आए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें रविवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 555.10 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 640 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
'स्त्री 3' पर काम शुरू
'स्त्री 2' साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'स्त्री 2' की सफलता के बाद अब 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री' का सामना करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' से हो रहा है।