
'स्त्री 2' ने 'गदर 2' को पछाड़ा, बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म
क्या है खबर?
फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज का चौथा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
थलापति विजय की 'GOAT' की रिलीज के बाद भी इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
यह अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वीकेंड पर 'स्त्री 2' की कमाई में उछाल आया और इसने एक रिकॉर्ड भी बनाया।
आइए जानते हैं 'स्त्री 2' ने 25वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कलेक्शन
'स्त्री 2' ने 25वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे रविवार को 10.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 527 करोड़ रुपये हो गया है।
तकरीबन 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 625 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों भी नजर आ रहे हैं।
रिकॉर्ड
'स्त्री 2' ने बनाया ये रिकॉर्ड
कमाई के मामले में 'स्त्री 2' ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
527 करोड़ के साथ 'स्त्री 2' सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'गदर 2' ने भारत में 525.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अभी इस सूची में 'जवान' (644 करोड़) पहले स्थान पर है।
'एनिमल' (556 करोड़) दूसरे पायदान पर है, वहीं 543 करोड़ के साथ 'पठान' ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया हुआ है।