'स्त्री 2' ने 27वें दिन दी इन फिल्मों को मात, बनाया कमाई का ये नया रिकॉर्ड
'स्त्री 2' की कमाई भले ही अब हर गुजरते दिन के साथ घटती जा रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका खौफ अब भी कम नहीं हुआ है। आलम यह है कि रिलीज के 27वें दिन इस हाॅरर कॉमेडी फिल्म ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दरअसल, यह 27वें दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इस मामले में इसने 'गदर 2' को भी धूल चटा दी है।
'गदर 2' के साथ इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 27वें दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अभी तक अपनी रिलीज के चौथे मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के पास था। इस फिल्म ने 27वें दिन 2.75 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे। दूसरे स्थान पर थी प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2', जिसने 2.7 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 2.44 करोड़ रुपये के साथ 'उरी' तीसरे पायदान पर थी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा
कुल मिलाकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' ने 533.60 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं फिल्म ने 26 दिनों में दुनियाभर में 760 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें फिल्म की कहानी की तो इस बार चंदेरी का सामना स्त्री से नहीं, बल्कि सरकटे से हुआ है। श्रद्धा, स्त्री की बेटी हैं, जो पहली फिल्म में पहेली बनी हुई थीं। राजकुमार ने जैसे चंदेरी को 'स्त्री' से बचाया, वैसे 'सरकटे' का भी खात्मा किया। दूसरी किस्त में सरकटा पर्दे पर तबाही मचाता दिखता है। फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का मजेदार छौंक है। 'स्त्री 2' साल 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है।
'स्त्री 2' की आंधी में भी कायम है 'GOAT' का जलवा
थलापति विजय की फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' यानी 'GOAT' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'स्त्री 2' जैसी हिंदी फिल्म के पर्दे पर होते हुए भी इसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। 'GOAT' ने छठे दिन 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 162.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म दुनियाभर में 318 करोड़ रुपये कमा चुकी है।