
श्रद्धा कपूर काे नहीं मिली मुंहमांगी रकम तो छोड़ दी एकता कपूर की फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म की सफलता के बाद इंडस्ट्री में उनकी मांग बहुत बढ़ गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी फीस में अच्छा-खासा इजाफा कर लिया।
श्रद्धा निर्माता एकता कपूर के साथ भी एक फिल्म करने वाली थीं, लेकिन अब वह इससे पीछे हट गई हैं।
बताया जा रहा है कि फीस की वजह से ही उन्होंने इस फिल्म से किनारा किया है।
रिपोर्ट
एकता ने कर दिया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा और एकता के बीच फीस के चलते बात नहीं बन पाई है।
दरअसल, 'स्त्री 2' की सफलता से खुश श्रद्धा 17 करोड़ फीस मांग रही थीं। साथ ही उन्हें फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदारी चाहिए थी।
एकता के मुताबिक, यह फीस बहुत ज्यादा है। उन्हें इतनी फीस देना जायज नहीं लग रहा था। यही नहीं श्रद्धा की फीस की वजह से उनकी इस फिल्म का बजट भी बढ़ रहा था।
फीस
श्रद्धा को नहीं मिली मनमुताबिक फीस
जब श्रद्धा को उनके मनमुताबिक फीस नहीं मिली तो उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। हालांकि, उनके बाहर होने के बाद अब इस फिल्म के लिए एकता दूसरी अभिनेत्री की तलाश में जुट गई हैं।
'तुम्बाड' के निर्देशक इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। इसी साल अप्रैल में इस फिल्म को लेकर सुगबुगाहट तेज हुई थी। श्रद्धा फिल्म से जुड़ने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन अब वह इससे बाहर हो गई हं।
कबकेब
एकता के साथ इन 2 फिल्मों में काम कर चुकी हैं श्रद्धा
श्रद्धा ने साल 2014 में पहली बार एकता के साथ फिल्म 'एक विलेन' में काम किया था, जिसमें उनके हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।
39 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 170 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म एकता के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी थी।
इसके बाद दोनों ने साल 2017 में फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में साथ काम किया, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।
आगामी फिल्में
श्रद्धा की आने वाली दूसरी फिल्में
श्रद्धा आखिरी बार फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
अब आने वाले दिनों में श्रद्धा 'स्त्री' के तीसरे भाग 'स्त्री 3' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
इसके अलावा वह निखिल द्विवेदी की फिल्म 'नागिन' में भी नजर आने वाली हैं।