बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की पकड़ बरकरार, 600 करोड़ रुपये की ओर दैनिक कमाई
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का सिनेमाघरों में रिलीज का छठा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। यह फिल्म देखने के लिए लोग अब भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। रिलीज के पहले दिन से ही यह सफलता के झंडे गाड़ रही है। अब 'स्त्री 2' के 38वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
'स्त्री 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 38वें दिन यानी छठे शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 572.50 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसमें अक्षय कुमार और वरुण धवन ने मेहमान भूमिका निभाई है। अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
2018 में आई 'स्त्री' की दूसरी किस्त है 'स्त्री 2'
'स्त्री 2' साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब दर्शक 'स्त्री 3' का इंतजार कर रहे हैं, जिस पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। 'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।