श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग शुरू, नया पोस्टर आया सामने
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को दर्शकों के बीच आएगी। ताजा खबर यह है कि 'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है। इस फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
14 अगस्त को दिखाया जाएगा पहला शो
रिलीज से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को रात 9:30 बजे 'स्त्री 2' का पहला शो दर्शकों को दिखाया जाएगा। पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे इसके निर्माता हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' से होने वाला है। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।