श्रद्धा आर्या ने छोड़ा टीवी शो 'कुंडली भाग्य', साझा किया भावुक कर देने वाला वीडियो
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, वह जल्द ही मां बनने वाली हैं।
अब इस बीच श्रद्धा ने टीवी शो 'कुंडली भाग्य' छोड़ने का फैसला किया है।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
बता दें कि श्रद्धा पिछले 7 साल से प्रीता बन दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं।
नोट
मैं 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहती हूं- श्रद्धा
श्रद्धा ने लिखा, 'आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया है। कोई भी शब्द सही मायने में वर्णन नहीं कर सकता कि इस पल मेरे दिल में क्या है। मैं 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहती हूं।'
उन्होंने लिखा, 'इस शो ने मुझे बड़ा होते देखा... एक मूर्ख-नासमझ युवा लड़की से एक शादीशुदा जिम्मेदार मां बनने वाली। यह यात्रा मेरे दिल के बहुत करीब रही है। एकता कपूर को धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The famous actress Shraddha Arya aka PREETA bid adieu to KUNDLI BHAGYA 🥹
— Priya Jaiswal (@Jaiswal_Priya_) November 19, 2024
Without Preeta KB is nothing after DD's exit we fans were watching this show for u but now.....
Only KB fans can understand this feeling 🫶❤️#Dheeshra #Preeran #KundliBhagya pic.twitter.com/zb44ihc12Q