'आदिपुरुष' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, राम-रावण के रूप में दिखेंगे प्रभास और सैफ
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और 'बाहुबली' अभिनेता प्रभास पिछले कई दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
फिल्म को लेकर कई दिनों से बहुत सी खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, प्रभास के चाहने वालों को सिर्फ इसकी रिलीज डेट का इंतजार है, जिसका अब खुलासा भी हो गया है।
फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने एक ट्वीट के जरिए आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
रिलीज
11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी फिल्म
ओम राउत ने फिल्म का टाइटल पोस्टर को शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा कि 'आदिपुरुष' 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पोस्टर पर भी फिल्म की रिलीज डेट दिख रही है।
उनके अलावा प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है।
'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फेम डायरेक्टर की इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए ओम राउत का ट्वीट
#Adipurush in theatres 11.08.2022#Prabhas #SaifAliKhan #BhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #TSeries pic.twitter.com/EL4WZUkyni
— Om Raut (@omraut) November 19, 2020
बजट
मेगाबजट में बनाई जा रही है फिल्म
कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण का रूपांतरण होगी। जिसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखेंगे। जबकि सैफ अली खान को लंकापति रावण की भूमिका में देखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को करीब 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी 'बाहुबली' जैसा इतिहास रच सकती है। फिल्म की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत पर आधारित है।
जानकारी
सीता के किरदार में दिखने वाली अभिनेत्री का नहीं हुआ खुलासा
फिलहाल फिल्म में सीता के किरदार के लिए आधिकारिक तौर पर किसी भी अदाकारा का नाम सामने नहीं आ पाया है। हालांकि, इसके लिए अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और कृति सेनन के नामों पर चर्चा हो चुकी है।
भाषाएं
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह एक 3डी एक्शन फिल्म होने वाली है। इसकी शूटिंग अगले साल यानी जनवरी, 2021 में शुरू होने वाली है।
फिल्म को हिन्दी और तेलुगू भाषाओं में शूट किया जाएगा। जबकि इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किया जाएगा।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी डब की जाने वाली है।