सीता हरण को लेकर दिए अपने बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों सीता हरण को लेकर दिए गए अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्होंने भगवान राम का अपमान करते हुए रावण को सही ठहराया है। इस कारण उन्हें उनकी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' से भी निकालने की बात की जा रही है। अब हंगामा बढ़ता देख आखिरकार सैफ ने अपने बयान पर माफी मांगी है।
सैफ ने क्या बयान दिया था?
दरअसल हाल में सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, "ओम राउत एक दुष्ट चरित्र को भी बहुत मानवीय और मनोरंजन तरीके से पर्दे पर पेश करने वाले हैं।" अभिनेता ने कहा था, "एक राक्षस राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, लेकिन यह उतना सख्त नहीं है। हमने इसे मनोरंजन से भरपूर बनाया है। इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काट दी थी।"
सैफ के बयान पर भड़के BJP नेता
बयान के बाद से कई यूजर्स सैफ पर भड़क पड़े हैं। आज BJP नेता राम कदम ने भी सैफ के इस बयान पर अपने एक ट्वीट में लिखा, 'सैफ ने अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में माता सीता का हरण उचित होगा। रावण के मानवीय पक्ष को दिखाया जाएगा और श्रीराम के साथ उसका युद्धा उचित होगा।'
देखिए राम कदम का ट्वीट
अब सैफ ने मांगी माफी
अब सैफ ने सफाई देते हुए कहा, "मुझे पता चला कि एक इंटरव्यू में दिए मेरे बयान के कारण विवाद खड़ा हो गया है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरा यह इरादा नहीं था और न मैं ऐसा चाहता हूं। मैं अपना बयान वापस लेता हूं और ईमानदारी से उन लोगों से माफ मांगता हूं जिन्हें मेरी बातों से ठेस पहुंची है।" सैफ ने आगे कहा, "भगवान राम हमेशा मेरे लिए धार्मिकता और वीरता का प्रतीक रहे हैं।"
टीम कर रही है कड़ी मेहनत- सैफ
सैफ ने अपने बयान में आगे अपनी फिल्म को लेकर कहा, "आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई के जीत का उत्सव है। हमारी पूरी टीम इस महाकाव्य को प्रस्तुत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।"
मेगाबजट में बन रही है फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओम राउत फिल्म को 350-400 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनाने जा रहे हैं। फिल्म में प्रभास को भगवान राम के किरदार में देखा जाएगा। जबकि कृति सेनन को माता सीता, अंगद बेदी को मेघनाद और सनी सिंह को लक्ष्मण के किरदार में देखा जा सकता है। हालांकि, फिलहाल सैफ और प्रभास के अलावा किसी के भी नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हो सकती है।
इस खबर को शेयर करें