दीपिका के बाद अब शोएब की हुई 'ससुराल सिमर का 2' में वापसी
क्या है खबर?
पिछले दिनों टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने इस खबर पर अपनी मुहर लगाई थी कि वह लोकप्रिय धारावाहिक 'ससुराल सिमर का 2' से पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
अब खबर है कि इस शो में उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम की भी धमाकेदार एंट्री हो गई है। इस खबर से बेशक उनके फैंस फूले नहीं समाएंगे।
उन्होंने इस शो में दीपिका के पति का किरदार निभाया था। नए सीजन में उनकी भूमिका क्या होगी, आइए जानते हैं।
जानकारी
पर्दे पर प्रेम के रूप में होगी शोएब की वापसी
दीपिका के साथ-साथ अब उनके पति शोएब भी चर्चा में आ गए हैं। 'ससुराल सिमर का 2' में एक बार फिर दीपिका, सिमर की भूमिका में दिखेंगी और शोएब अपने प्रेम के किरदार में वापसी करेंगे।
स्पॉटबॉय के मुताबिक शोएब इस शो का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने दीपिका के साथ शूटिंग शुरू कर दी है।
बता दें कि पहले सीजन में सिमर और प्रेम के रोल में दीपिका और शोएब की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था।
ट्विस्ट
नए कलाकारों के साथ शुरू होगी शो की नई कहानी
नया सीजन सिमर और प्रेम के साथ शुरू होगा। नए कलाकारों का परिचय होने के बाद दीपिका और शोएब शो में नजर नहीं आएंगे।
शो की कहानी नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ेगी। नए सीजन में अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार और आकाश जग्गा लीड रोल में होंगे। अविनाश धारावाहिक 'बालिका वधू' में जग्या के किरदार से लोकप्रिय हुए थे।
दीपिका और शोएब जल्द ही अपने प्रशंसकों को शो की नई कास्ट से रूबरू कराएंगे।
खुशी
शो के सेट पर पहुंचकर झूम उठीं दीपिका
दीपिका बीते दिन जब इस शो के सेट पर पहुंचीं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें दीपिका खुशी से झूमती नजर आ रही थीं।
वीडियो में वह फैंस को फ्लाइंग किस करती भी दिखीं। दीपिका को देख साफ जाहिर हो रहा था कि वह शो में वापसी कर बेहद खुश हैं।
दो दिन पहले ही उन्होंने इस शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया था।
वर्कफ्रंट
पिछली बार दीपिका के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे शोएब
शोएब ने 'कुमकुम भाग्य' और 'इश्क में मरजावां' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया पर सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें धारावाहिक 'सुसराल सिमर का' से मिली। इस शो में उन्होंने प्रेम भारद्वाज का किरदार दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी।
वह दीपिका के साथ 'नच बलिए 8' का हिस्सा भी बन चुके हैं।
इस साल आखिरी बार उन्हें दीपिका के साथ म्यूजिक वीडियो 'यार दुआ..' में देखा गया था। इस गाने को ममता शर्मा ने अपनी आवाज दी है।
जानकारी
इसी शो के सेट पर शुरू हुई थी दीपिका-शोएब की लव स्टोरी
दीपिका और शोएब के लिए 'ससुराल सिमर का' बहुत ही खास है क्योंकि इसी शो के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले, प्यार हुआ और फिर 2018 में दोनों ने शादी कर ली। आज दीपिका और शोएब अपनी शादीशुदा जिंदगी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।