Page Loader
आमिर खान की 'मंगल पांडे' के अभिनेता झेल रहे हैं आर्थिक मार, वीडियो में मांगी मदद

आमिर खान की 'मंगल पांडे' के अभिनेता झेल रहे हैं आर्थिक मार, वीडियो में मांगी मदद

Jun 02, 2020
06:40 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां भी परेशान हैं। इस मुश्किल वक्त से सभी का काम पूरी तरह से ठप्प पड़ गया चुका है। हाल ही में सीरियल 'बेगुसराय' और फिल्म 'मंगल पांडे' के अभिनेता राजेश करीर ने अपनी परेशानी दुनिया के सामने रखी है। उन्होंने अपनी एक वीडियो के जरिए लोगों से आर्थिक तौर पर मदद करने की अपील की है।

मजबूरी

शर्म करूंगा तो और मुश्किल होने वाली है जिंदगी- राजेश

राजेश ने वीडियो में बताया है कि वह इस समय आर्थिक तंगी से बहुत परेशान हैं। राजेश के चेहरे पर साफ दिख रहा है कि वह किस तरह के मुश्किल हालातों का सामना कर रहे होंगे। उन्होंने अपनी इस वीडियो में कहा, "मैं एक आर्टिस्ट हूं। उम्मीद करता हूं कि बहुत से लोग मुझे पहचान रहे होंगे। अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत मुश्किल होने वाली है। इतनी गुजारिश है आपसे कि मुझे मदद की सख्त जरूर है।"

अपील

मै जिंदगी से हारना नहीं चाहता- राजेश

उन्होंने कहा कि वह पिछले 15-16 साल से मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं और कई महीनों से उनके पास काम नहीं है। जबकि दो-तीन महीनों से हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। उन्होंने कहा, "आपसे गुजारिश है कि 300-400 रुपये जितने की मदद हो सके कीजिए। पता नहीं काम कब शुरु होगा, मुझे मिलेगा भी या नहीं।" राजेश ने कहा, "मैं जीना चाहता हूं, हारना नहीं चाहता। अब बस पंजाब लौटना चाहता हूं।"

जानकारी

फोन नंबर और बैंक डिटेल्स भी की शेयर

राजेश ने इस वीडियो के साथ लिखा 'मैं आपसे इतना कहना चाहता हूं कि मैं जिंदगी से हारना नहीं चाहता। मेरे पास यही एक तरीका बचा है... कृपया मदद करें।' उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी बैंक डिटेल्स और फोन नंबर आपके साथ शेयर कर रहा हूं।'

फेसबुक पोस्ट

देखिए राजेश का वीडियो

अन्य सितारे

ये सितारे भी हो चुके हैं आर्थिक तंगी से परेशान

गौरतलब है कि इससे पहले छोटे पर्दे की अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने कोई काम न मिलने की वजह से आत्महत्या कर ली थी। उनसे पहले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी आर्थिक तंगी से परेशान फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं दूसरी 'हमारी बहू सिल्क' की मुख्य अदाकार चाहत पांडे ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी। इस टीवी शो के सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पैंसों की वजह से हो रही परेशानी का खुलासा किया था।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं राजेश

राजेश करीर को आमिर खान की फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग', संजय दत्त की 'अग्निपथ 2' और 'जॉन डे' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिल्मों के बाद छोटे पर्दे का रुख कर लिया। 'बेगुसराय' में उन्हें शिवांगी जोशी के पिता का किरदार निभाते हुए देखा गया था। हालांकि, यह टीवी सीरियल काफी समय पहले ही ऑफ एयर किया जा चुका है। इस सीरियल में श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में थे।