Page Loader
शिव ठाकरे को मिला सलमान खान की फिल्म का प्रस्ताव, कही ये बात
सलमान खान की फिल्म में दिख सकते हैं शिव ठाकरे

शिव ठाकरे को मिला सलमान खान की फिल्म का प्रस्ताव, कही ये बात

Feb 20, 2023
06:03 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' से शिव ठाकरे ने खूब प्रसिद्धि हासिल की। वह भले ही शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन इस शो से उन्होंने प्रशसंक जरूर कमा लिए। काफी समय से खबरें थीं कि शिव 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखेंगे और अब जो खबर आ रही है, उससे शिव के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, उन्हें सलमान खान की फिल्म का प्रस्ताव मिला है। खुद शिव ने यह खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

खुलासा 

फिल्म को लेकर निर्माताओं से बातचीत करेंगे शिव 

लाइव चैट में शिव ने उन्हें मिले प्रस्तावों के बारे में प्रंशसकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 13' का प्रस्ताव मिला है। इसके साथ ही शिव को सलमान की एक फिल्म भी ऑफर हुई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस फिल्म के सिलसिले में निर्माताओं से उनकी बातचीत भी होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिव किस फिल्म में सलमान संग दिखाई देते हैं। उनके प्रशंसक इस खबर से सातवें आसमान पर हैं।

चर्चा 

इन प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ा शिव का नाम 

शिव को लेकर खबर आई थी कि वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक वीडियो में निमृत कौर आहलूवालिया उनके साथ दिखाई देंगी। चर्चा तो यह भी थी कि वह कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में भी बतौर प्रतियोगी नजर आएंगे। कहा जा रहा था कि इसके लिए उनका नाम फाइनल हो गया है। इसके अलावा खबरें थीं कि शिव, अब्दु रोजिक के साथ अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' का हिस्सा भी बनने वाले हैं।

प्रस्ताव 

'बिग बॉस 16' के इन प्रतियोगियों की भी चमकी किस्मत 

अब्दु को सलमान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हिस्सा बनाया है, वह शो 'बिग ब्रदर' में भी दिखेंगे। सुंबुल तौकीर खान को एकता कपूर के धारावाहिक 'नागिन 7' का प्रस्ताव मिला है। निमृत को एकता की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' मिली है, वहीं टीना दत्ता को एक तेलुगु फिल्म का प्रस्ताव मिला है। सौंदर्या शर्मा, साजिद खान की फिल्म '100%' में एक स्पेशल डांस नंबर करती दिखेंगी।

 परिचय 

जानिए कौन हैं शिव ठाकरे

शिव ने 'MTV रोडीज राइजिंग' से 2017 में टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। 'बिग बॉस 16' में उनका गेम दर्शकों को बेहद पसंद आया था। शो के होस्ट सलमान ने भी कई बार उनकी तारीफ के कसीदे पढ़े थे। वह शिव के करियर को लेकर भी उन्हें सलाह दे चुके हैं। बता दें कि शिव इससे पहले 'बिग बॉस मराठी' के दूसरे सीजन में नजर आए थे और इसका खिताब उन्होंने अपने नाम किया था।

जानकारी

इन्हें भी मिल चुका है सलमान की फिल्मों का प्रस्ताव 

सलमान 'बिग बॉस' के कई प्रतियोगियों पर मेहरबान हो चुके हैं। उन्होंने सना खान को फिल्म 'जय हो' में लिया था, वहीं नोरा फतेही को 'भारत' के लिए कास्ट किया था। शहनाज गिल, सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी।