शिव ठाकरे ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, कहा- 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए उत्साहित हूं
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे जल्द रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (KKK13) में नजर आने वाले हैं।
इससे पहले उन्होंने आज (गुरुवार) दादर के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए।
साथ ही मंदिर में शिव ने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें लीं और लोगों को मिठाईयां भी खिलाई।
शिव ने बताया कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 13' में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
बयान
शिव ने कही ये बात
ईटाइम्स को शिव ने कहा, "यह बप्पा के आशीर्वाद के कारण है कि मैं अब तक बिग बॉस, रोडीज या KKK13 तक पहुंचा। मैं खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित और घबराया हुआ हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं पहली बार भारत से बाहर जा रहा हूं। मैं घर पर यह शो देखा करता था और अब इसका हिस्सा हूं, यह एक सपना सच होने जैसा है। मैं उम्मीद करती हूं कि प्रशंसक मुझे बहुत प्यार देंगे।"
ट्विटर पोस्ट
शिव ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन
Shiv Thakare seeks blessings of Ganpati Bappa before leaving for Khatron Ke Khiladi 13@ShivThakare9 #Shivthakareᅠ #khatronkekhiladi13 #etimestv #tvcelebs pic.twitter.com/HS3NyOZ7qg
— ETimes TV (@ETimesTV) April 27, 2023