अगली खबर
शिव ठाकरे का बड़ा खुलासा, कहा- 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए छोड़ी 2 फिल्में
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 08, 2023
11:14 am
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर अप रहे शिव ठाकरे जल्द रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' (KKK13) में नजर आने वाले हैं।
इसके लिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है। एक के बाद एक रियलिटी शोज कर शिव लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।
अब इस बीच शिव ने खुलासा किया है कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए 2 फिल्में छोड़ी हैं।
शिव
शिव ठाकरे ने कही ये बात
शिव ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां, मुझे 2 मराठी फिल्मों का ऑफर मिला था, जिनकी शूटिंग लंदन में होनी थी, लेकिन मैं इससे पहले खतरों का खिलाड़ी 13 से जुड़ चुका था। मैं दोनों करना चाहता था, लेकिन ये मुमकिन नहीं था क्योंकि शूटिंग अलग-अलग देशों में होने वाली थी।"
उन्होंने आगे कहा, "यह शो बहुत बड़ा है इसलिए मैंने 2 फिल्मों छोड़ दी। मैं कुछ अन्य फिल्मों के लिए बातचीत कर रहा हूं।"