'द रेलवे मेन' कैसे फिल्म से वेब सीरीज में हुई तब्दील? शिव रवैल ने किया खुलासा
भयावह भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित सीरीज 'द रेलवे मेन' ने सभी के दिलों में उस त्रासदी के जख्मों को हरा कर दिया था। सीरीज को दर्शकों से खूब वाहवाही मिली, जिसका नतीजा यह हुआ कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिट बनकर उभरी गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले यह सीरीज नहीं, बल्कि एक फिल्म बनने वाली थी? निर्देशक शिव रवैल ने उस वजह का खुलासा किया, जिसकी वजह से उन्हें इसे वेब सीरीज बनाना पड़ा।
किसी पुरानी फुटेज का नहीं किया गया इस्तेमाल
'द रेलवे मेन' के निर्देशक शिव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सीरीज को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसके हर दृश्य को फिर से बनाना पड़ा। इसमें कोई भी पुरानी फुटेज नहीं लगाई गई है। शिव बोले, "जब हम इसके बारे में शोध कर रहे थे तो हमें एहसास हुआ कि उस रात की कोई फुटेज नहीं है। हम लोगों को उस सच्चाई से रूबरू कराना चाहते थे, इसलिए, हर चीज को हमें फिर से बनाना पड़ा।"
क्यों फिल्म के बजाय सीरीज बनीं 'द रेलवे मेन'
उन्होंने कहा कि वह दुनिया को यह घटना वैसी ही दिखाना चाहते थे, जैसी हुई थी। इसी कारण से उन्हें यह सीरीज में तब्दील करनी पड़ी। वह बोले, "सबसे पहले हमने फिल्म की 130-140 पेज की स्क्रिप्ट लिखी। हमें लगा कि अगर हमें इसे एक फीचर फिल्म बनाना है, तो हमें बहुत सारी चीजें हटानी होंगी।" इसके बाद निर्देशक को आदित्य चोपड़ा ने सुझाव देते हुए कहा कि "क्यों ना हम इसे एक सीरीज के रूप में बनाएं।"
सीरीज में नजर आए ये अभिनेता
'द रेलवे मेन' वीरता, आशा और मानवता की एक रोमांचक कहानी है। बता दें, यह यशराज फिल्म्स (YRF) की पहली सीरीज है। इसने भोपाल गैस त्रासदी की रात में भोपाल में भारतीय रेलवे के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित वीरता को पर्दे पर लाने का काम किया। 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई 'द रेलवे मेन' में बाबिल खान, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और आर माधवन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। दर्शकों ने सीरीज को खूब पसंद किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर, 1984 में दर्दनाक हादसा हुआ था। इसे भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया है। यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें लगभग 15,000 से अधिक लोगों की जान गवाई थीं।
शिव के हाथ लगा YRF का एक और प्रोजेक्ट
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि निर्माता आदित्य ने YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला फिल्म के लिए निर्देशक के रूप में शिव का चयन किया है। आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की इस स्पाई फिल्म का निर्देशन करने के लिए आदित्य को शिव पर पूरा भरोसा है। शिव ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है और इसकी शूटिंग 2024 की दूसरी छमाही में शुरू की जा सकती है।