शिल्पा शेट्टी 20 साल बाद महेश बाबू की फिल्म से कर सकती हैं साउथ में वापसी
महेश बाबू पिछले काफी समय से फिल्म 'SSMB28' को लेकर चर्चा में हैं। अब सुनने में आ रहा है कि शिल्पा शेट्टी भी उनकी इस बहुप्रतिक्षित फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। हाल ही में फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया गया। इस फिल्म को लेकर पहले ही दर्शक बेहद उत्साहित हैं और अब इससे शिल्पा का नाम भी जुड़ गया तो बेशक फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
महेश बाबू की चाची का किरदार निभा सकती हैं शिल्पा
शिल्पा भले ही अब पर्दे पर पहले जितनी सक्रिय ना हों, लेकिन बॉलीवुड में उनका जलवा बरकरार है। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। द लाइव मिरर की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा से महेश बाबू अभिनीत फिल्म 'SSMB28' के लिए संपर्क किया गया है। शिल्पा फिल्म में महेश बाबू की चाची का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
'शशा वीरुदू सागरा कन्या' से शिल्पा ने रखा था साउथ इंडस्ट्री में कदम
शिल्पा ने 1996 में 'शशा वीरुदू सागरा कन्या' से साउथ में कदम रखा था। इसमें उनके काम की सराहना हुई थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। शिल्पा को साउथ में आखिरी बार 2001 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'भलेवादिवी बैसू' में देखा गया था। अब 20 साल बाद वह साउथ में वापसी कर सकती हैं। शिल्पा ने दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अभी उन्होंने इसके लिए रजामंदी नहीं दी है।
अगस्त से शुरू होगी 'SSMB28' की शूटिंग
महेश बाबू की यह फिल्म साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। खबर आई थी कि महेश बाबू इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वह इसमें एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं, जो इससे पहले 'अथाडू' और 'खलेजा' जैसी फिल्मों में महेश बाबू के साथ काम कर चुके हैं।
इन दो फिल्मों में नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' से 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। सब्बीर खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी नजर आएंगे। इस फिल्म से सिंगर शिर्ले सेतिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। शिल्पा फिल्म 'हंगामा 2' में भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, मिजान जाफरी और राजपाल यादव नजर आएंगे।