जान्हवी के साथ काम करने को बेताब हैं महेश बाबू, भेजा नई फिल्म का प्रस्ताव- रिपोर्ट
जान्हवी कपूर भी अपनी मां श्रीदेवी के नक्शे-कदम पर चलते हुए साउथ की ओर रुख करेंगी। अब एक बार फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, ताजा रिपोर्ट की मानें तो साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी अगली फिल्म 'SSMB28' का प्रस्ताव जान्हवी को भेजा है। वह उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। इससे पहले भी महेश बाबू उनके साथ एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। आइए जानते हैं पूरी खबर।
निर्माता जल्द ही जान्हवी को सुनाएंगे फिल्म की कहानी
महेश बाबू ने जब से फिल्म 'SSMB28' का ऐलान किया था, तभी से फैंस इसे लेकर उत्सुक हैं। अब सामने आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू अपनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर को साइन करना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह उनकी इस फिल्म का प्रस्ताव नहीं ठुकराएंगी। जान्हवी के साथ काम करने के लिए महेश बाबू बेहद उत्साहित हैं। निर्माता जल्द ही जान्हवी को फिल्म की कहानी सुनाएंगे।
जान्हवी को मिला था महेश बाबू की फिल्म 'स्पाइडर' का प्रस्ताव
महेश बाबू ने 2017 में 'स्पाइडर' का ऑफर भी जाह्नवी कपूर को दिया था, लेकिन उन्होंने उस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। बताया जाता है कि जाह्नवी उस समय बड़े बजट की फिल्में करने के लिए तैयार नहीं थीं। उन्हें इसके लिए खुद को तैयार करना था। बड़े बजट फिल्मों की अलग जिम्मेदारी होती है। लिहाजा जान्हवी ने 'स्पाइडर' में काम करने से मना कर दिया था।
करण जौहर भी बनाने वाले थे महेश बाबू और जान्हवी की जोड़ी
पिछले महीने भी यह चर्चा जोरों पर थी कि जान्हवी जल्द ही पर्दे पर महेश बाबू के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी। खबर थी कि निर्माता करण जौहर एक फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें वह महेश और जान्हवी का रोमांस भुनाना चाहते हैं। उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। वह इसके लिए एक युवा निर्देशक की तलाश कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की खबर भी आई थी, लेकिन अब तक इसका कोई अता-पता नहीं है।
महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है SSMB28
महेश बाबू की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। खबर आई थी कि महेश बाबू इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वह इसमें एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं, जो इससे पहले 'अथाडू' और 'खलेजा' जैसी फिल्मों में महेश बाबू के साथ काम कर चुके हैं।