
शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' का आएगा सीक्वल, कब शुरू होगी शूटिंग?
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म 'सुखी' में देखा गया था, जो 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बेशक फिल्म में शिल्पा ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
फिलहाल, 'सुखी' नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। यह नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर की टॉप-10 में पांचवें स्थान पर है तो वहीं भारत में नंबर-1 पर।
ऐसे में अब निर्माता 'सुखी' की दूसरी किस्त बनाने की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनल जोशी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुखी' का सीक्वल बनने जा रहा है। हालांकि, खबर की पुष्टि होना बाकी है।
एक सूत्र ने बताया, "निर्माताओं ने शिल्पा के साथ फिर से 'सुखी 2' बनाने का फैसला किया है। निर्देशक और लेखकों ने दूसरी किस्त पर विचार करना शुरू कर दिया है, जिसमें पहले भाग के कई कलाकार और कुछ नए कलाकार भी शामिल होंगे।"
अगले साल फिल्म शुरू हो सकती है।
सुखी
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
'सुखी' के जरिए शिल्पा ने लंबे अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। इसमें अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं।
इसका निर्देशन सोनल जोशी ने किया है तो वहीं फिल्म की कहानी राधिका आनंद ने पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत के साथ मिलकर लिखी है।
'सुखी' भूषण कुमार द्वारा निर्मित है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म ने महज 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।