Page Loader
बेहद खूबसूरत है शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा का कमरा, देखिए तस्वीर
बेहद खूबसूरत है शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा का कमरा (तस्वीर: इंस्टा/@theshilpashetty)

बेहद खूबसूरत है शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा का कमरा, देखिए तस्वीर

Apr 10, 2023
02:49 pm

क्या है खबर?

शिल्पा शेट्टी अपने चाहने वालों के बीच अक्सर अपनी बेटी समीशा शेट्टी की तस्वीरें साझा करती हैं। अब शिल्पा ने समीशा के कमरे को एक नया रूप दिया है, जिससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। कमरा नीले, गुलाबी और सफेद रंग में रंगा हुआ है। दीवारों के एक तरफ एक हाथी और एक जिराफ के साथ-साथ तितलियों सहित कई जानवरों को चित्रित किया गया है।

शिल्पा

सरोगेसी के जरिए हुआ है समीशा का जन्म

वीडियो साझा करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'समीशा के नए कमरे को तैयार करने में मेरी मदद करने के लिए मेरी जान मीनल चोपड़ा का शुक्रिया अदा नहीं कर सकती। यह एकदम सही है।' गौरतलब है कि शिल्पा ने 22 नवंबर, 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। वे मई 2012 में दोनों एक बेटे वियान के माता-पिता बने और 2020 में शिल्पा-राज ने सरोगेसी के जरिए पैदा हुईं समीशा का दुनिया में स्वागत किया।