अगली खबर

गुरुद्वारे पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
लेखन
दीक्षा शर्मा
Nov 27, 2023
04:43 pm
क्या है खबर?
गुरु नानक जयंती के खास मौके पर शिल्पा शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के गुरुद्वारे पहुंचीं। इस दौरान शिल्पा के साथ पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चे (समिशा और वियान) मौजूद थे। शिल्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्में
कन्नड़ फिल्म 'KD' में नजर आएंगी शिल्पा
काम के मोर्चे के बात करें तो शिल्पा को आखिरी बार 'सुखी' में देखा गया था, जिसका निर्देशन सोनल जोशी ने किया था। हालांकि, शिल्पा, अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल जैसे सितारों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं सकी। आने वाले दिनों में शिल्पा कन्नड़ फिल्म 'KD' में नजर आएंगी। राज ने हाल ही में 'UT 69' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनकी यह फिल्म औंधे मुंह गिरी।