शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द, बोलीं- मुझे उस बात का दोषी ठहराया जो मैंने की नहीं
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म 'सुखी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसमें अभिनेत्री का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है।
शिल्पा 30 साल से अधिक समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और ऐसे में कई बार वह अपने निजी जीवन को लेकर लोगों के निशाने पर आई हैं।
अब शिल्पा ने हाल ही में उनके व्यक्तिगत जीवन में आई परेशानी और आलोचनाओं का सामना करने पर प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
शिल्पा ने जीवन में आए उतार-चढ़ाव पर की बात
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान शिल्पा ने अपने जीवन में आई कठिनाइयों और लोगों की ओर से की गई आलोचनाओं के बारे में बात की।
इस दौरान अभिनेत्री ने इन बातों का सामना करने को कठिन बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद उनसे भी ज्यादा कठिन हैं।
अभिनेत्री का कहना था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी सारे उतार-चढ़ाव देख लिए हैं इसलिए अब वह हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख चुकी हैं।
बयान
योग से कठिन समय में स्थिर रहीं शिल्पा
योग की अहमियत बताते हुए शिल्पा ने कहा कि योग उन्हें जमीन से जोड़े रखता है। योग ही है, जिसने उन्हें कठिन समय में स्थिर बनाए रखा।
वह कहती हैं, "कुछ सांसें ही मुझे एहसास कराती हैं कि अगर मेरा अपनी सांसों पर नियंत्रण है तो मेरा अपने जीवन पर भी नियंत्रण है।"
अभिनेत्री का कहना है कि वह उपदेश नहीं दे रही बल्कि उन्होंने इसका अभ्यास किया है। योग चीजों को अलग ढंग से देखने पर मजबूर करता है।
बयान
लोगों की धारणा के आधार पर नहीं जीना
शिल्पा ने कहा, "मेरी मां मुझसे कहती हैं कि कभी-कभी वे तुम्हारे बारे में बकवास लिखते हैं, तुम्हें उस चीज के लिए दोषी ठहराते हैं, जो तुमने की ही नहीं है। मां ने मुझसे एक बात कही थी कि अगर तुम दूधी (लौकी) हो और लोग तुम्हें भिंडी बुलाएंगे तो तुम भिंडी थोड़ी बन जाओगी।"
वह कहती हैं कि आपको अपना जीवन अपनी सच्चाई के आधार पर जीना है न कि लोगों की आपके बारे में धारणा के आधार पर।
वजह
इस वजह से लोगों के निशाने पर आई थीं शिल्पा
मालूम हो कि पिछले साल शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जेल जाना पड़ा था।इसके बाद शेट्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में शिल्पा इस मामले में अपने नाम घसीटे जाने से काफी नाराज हो गई थीं और उन्होंने 29 मीडिया संस्थानों और यूट्यूब चैनलों पर मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था।
अभिनेत्री ने अपनी छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।
जानकारी
8 महीने तक निर्माताओं ने किया शिल्पा का इंतजार
राज को इस मुकदमे के बाद जेल जाना पड़ा था इसलिए शिल्पा परेशान थीं और फिल्म 'सुखी' का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने कुछ अन्य अभिनेत्रियों के नाम भी निर्माताओं को बताए थे। हालांकि, निर्माताओं ने 8 महीने तक शिल्पा का इंतजार किया।
रिलीज तारीख
इस दिन रिलीज होगी 'सुखी'
सोनल जोशी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुखी' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शिल्पा के साथ अमित साध, कुशा कपिला, पवलीन गुजराल और चैतन्य चौधरी शामिल हैं।
यह एक ऐसी पंजाबी महिला की कहानी है, जो अपने परिवार का ध्यान रखने में खुद को ही भूल गई है। वह अपने घर से कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए दिल्ली निकल जाती है और खुद के बारे में जानती है।