LOADING...
शिल्पा शेट्टी की 31 साल पहले आई वो फिल्म, जो बनी शाहरुख खान के लिए वरदान
शिल्पा शेट्टी की 31 साल पहले आई इस फिल्म ने किया था धमाका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी की 31 साल पहले आई वो फिल्म, जो बनी शाहरुख खान के लिए वरदान

Jun 08, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

शिल्पा शेट्टी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक लगभग हर बड़े सितारे के साथ काम किया है। शिल्पा 50 साल की हो गई हैं। उन्होंने यूं तो अपने करियर में कई कमाऊ फिल्में दी हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे मं बता रहे हैं, जिसने शाहरुख के करियर की दिशा और दशा बदलकर रख दी थी।

फिल्म

'बाजीगर' ने बदल दी थी शाहरुख के करियर की दिशा और दशा

इस फिल्म का नाम था 'बाजीगर', जो साल 1993 में रिलीज हुई थी और इसने शाहरुख को स्टार बना दिया था, वहीं शिल्पा की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ था। शाहरुख ने 'दीवाना' से लेकर 'राजू बन गया जेंटलमैन' और 'किंग अकल' जैसी कई फिल्में की थीं, लेकिन उन्हें रातों-रात स्टार बनाने वाली फिल्म 'बाजीगर' ही थी। शाहरुख के करियर के लिए वरदान बनी इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था।

बजट और कमाई

4 करोड़ का बजट और 32 करोड़ की कमाई

फिल्म को रिलीज हुए 31 साल बीत गए हैं, लेकिन फिल्म को लेकर आज भी लोगों के बीच पहले दिन जैसा क्रेज है। अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपये था और इसने भारत में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसमें शाहरुख के अलावा काजोल और दलीप ताहिल भी अहम भूमिका में थे। ये वो पहली फिल्म थी, जिसमें शाहरुख को नकारात्मक भूमिका में देखा गया था।

पहली फिल्म

रिलीज के हिसाब से शिल्पा की पहली फिल्म थी 'बाजीगर'

शिल्पा पहली बार दर्शकों के बीच 'बाजीगर' से ही आई थीं और पहली सुपरहिट फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में घर कर गई थीं। बता दें कि रिलीज के हिसाब से ये शिल्पा की पहली फिल्म है, लेकिन अगर मौका मिलने के हिसाब से देखें तो एक्टिंग का पहला ब्रेक उन्हें फिल्म 'गाता है मेरा दिल' में मिला था। इस पर कई महीनों तक काम भी चला लेकिन कुछ वजहों से ये फिल्म बीच में ही बंद हो गई।'

कहानी और किरदार

फिल्म की कहानी और किरदार

दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली 'बाजीगर' में शाहरुख अपने परिवार का बदला लेने के लिए काजोल और शिल्पा के पिता से टकराते हैं इस टकराव के बीच उन्हें शिल्पा के किरदार को जान से भी मारना पड़ता है। फिल्म में शाहरुख काे काजोल और शिल्पा दोनों के साथ रोमांस करते देखा गया था। इस फिल्म के गाने और कहानी दोनों को ही काफी पसंद किया गया था। यूट्यूब पर यह फिल्म माैजूद है।