शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की 'सुखी' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'सुखी' ने आज (22 सितंबर) सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
इस फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब खबर है कि 'सुखी' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सुखी' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका सीधा असर 'सुखी' की कमाई पर पड़ सकता है।
बता दें, टिकट खिड़की पर 'सुखी' का सामना बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही फिल्म 'जवान', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'गदर 2' से होने वाला है।
सुखी
एक गृहणी का किरदार निभा रही हैं शिल्पा
फिल्म 'सुखी' का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है तो वहीं भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं।
'सुखी' में शिल्पा के अलावा पवलीन गुजराल, दिलनाज ईरानी, चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म में शिल्पा एक गृहणी का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी अपने परिवार तक ही सीमित है।
इससे पहले गृहणियों के इर्द-गिर्द कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जिसमें 'तुम्हारी सुलु','मिसेज अंडरकवर' और अन्य का नाम शामिल है।