
कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा की पैन इंडिया फिल्म 'KD- द डेविल' में शिल्पा शेट्टी की एंट्री
क्या है खबर?
कन्नड़ फिल्मों के स्टार ध्रुव सरजा पिछले काफी समय से फिल्म 'KD- द डेविल' को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से उनकी इस फिल्म की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है।
अब जो खबर आ रही है, उससे इसे लेकर हिंदी भाषी दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी इससे जुड़ गई हैं और फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
ऐलान
सत्यवती नाम की महिला की भूमिका में होंगी शिल्पा
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने टि्वटर पर पैन इंडिया फिल्म 'KD- द डेविल' से शिल्पा का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, 'गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर निर्माता-निर्देशक ने फिल्म में शिल्पा का स्वागत किया है।'
पोस्टर से जाहिर है कि अभिनेत्री के किरदार का नाम सत्यवती होगा। तरण ने बताया कि इस फिल्म में वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।
खुद शिल्पा ने भी अपनी इस नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।
कहानी
1970 के दशक की कहानी दिखाएगी फिल्म
'KD- द डेविल' एक गैंगस्टर ड्रामा है। यह फिल्म 1970 के दशक की कहानी पर्दे पर दिखाने वाली है। इसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं। फिल्म को KVN प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है।
खास बात यह है कि यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो यूं तो मूल रूप से कन्नड़ में बन रही है, लेकिन कन्नड़ के साथ-साथ इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म
'KD- द डेविल' है शिल्पा की चौथी कन्नड़ फिल्म
शिल्पा ने कन्नड़ सिनेमा में बहुत पहले कदम रख लिया था। 'प्रीथसोद थप्पा' उनकी पहली कन्नड़ फिल्म थी, जो 1998 में आई थी। इसके बाद 2003 में शिल्पा कन्नड़ फिल्म 'ओंडागोना बा' से जुड़ीं।
2005 में कन्नड़ भाषा की फिल्म 'ऑटो शंकर' में भी शिल्पा ने अहम भूमिका निभाई। अब 'KD- द डेविल' शिल्पा की चौथी कन्नड़ फिल्म है।
पिछली बार शिल्पा को हिंदी फिल्म 'निकम्मा' में देखा गया था, लेकिन उनकी यह फिल्म यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
आगामी फिल्म
फिल्म 'सुखी' में भी नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा के खाते से 'सुखी' नाम की एक फिल्म भी जुड़ी है। पिछले साल उन्होंने इससे अपनी पहली झलक प्रशंसकों के साथ साझा कर फिल्म का ऐलान किया था।
अभिनेत्री ने लिखा था, 'थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं है मेरे ख्वाब।'
भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं।
इसके अलावा शिल्पा निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन एयरफोर्स' से OTT पर कदम रख रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ध्रुव दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार चिरंजीवी सरजा के भाई हैं। उन्होंने 2012 में बतौर लीड हीरो फिल्म अधूरी से कन्नड़ सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था और इसके लिए उन्होंने पुरस्कार भी जीता था। इसके बाद उन्होंने बहादुर जैसी कई सफल फिल्में की थीं।