
'जवान': शाहरुख खान और संजय दत्त बड़े एक्शन सीन के लिए आए साथ, जल्द होगी शूटिंग
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'जवान' का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अपनी शूटिंग के आखिरी चरण में है और 10-12 दिनों में यह खत्म होने की उम्मीद है।
ऐसी चर्चा हैं कि 'जवान' में संजय दत्त कैमियो करने वाले हैं।
अब एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।
पिंकविला के मुताबिक, 'जवान' में एक एक्शन सीन के लिए शाहरुख और संजन साथ आए हैं, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
जवान
सीक्वेंस को शूट करने के लिए भव्य सेट होगा तैयार
खबर है कि शाहरुख और संजय के सीक्वेंस को शूट करने के लिए एक भव्य सेट बनाया जाएगा।
'जवान' में शाहरुख के साथ पहली बार अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, योगी बाबू और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं।
एक्शन से भरपूर यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
बता दें, इससे पहले संजय-शाहरुख 'ओम शांति ओम' के एक गाने में साथ दिखे थे।