शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने धोखाधड़ी के ओरोपों पर जारी किया बयान, कहा- कोई अपराध नहीं किया
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पिछले कई दिनों से विवादों में हैं। मुंबई के एक व्यापारी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। यह मामला 2014 का है। पिछले दिनों कोर्ट ने इस बाबत शिल्पा और राज के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, शिल्पा और राज की इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। अब दोनों ने मिलकर अपने वकील के माध्यम से इस मामले में आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
सबसे पहले जानिए मामला था क्या?
सर्राफा कारोबारी पृथ्वीराज सरेमल कोठारी ने बताया था कि शिल्पा-राज ने 2014 में एक स्कीम शुरू की थी, जिसके तहत निवेश करने वाले को आवेदन करते समय रियायती दर पर सोना दिया जाना था। उसे मैच्योरिटी तारीख पर तय मात्रा में सोना उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। दलील में कहा गया कि दंपत्ति और कंपनी के निदेशकों ने छल और धोखाधड़ी के इरादे से कारोबारी द्वारा निवेश की गई केवल मूल राशि वापस देने की बात की।
वादे से मुकर गए थे राज-शिल्पा?
शिल्पा और राज पर भरोसा करके सर्राफा व्यापारी कोठारी ने स्कीम में 90 लाख रुपये निवेश किए थे, जिसके बाद 5 साल पूरे होने पर उन्हें 5,000 ग्राम 24 कैरेट सोना देने का वादा भी किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने बताया था कि बाजार में कीमत कुछ भी हो, उनको सोना दिया जाएगा, लेकिन जब 5 साल पूरे होने पर शिल्पा और राज अपना वादा नहीं पूरा कर पाए, तब कारोबारी ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
2022 में दर्ज हुई थी शिकायत
शिल्पा और राज की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, शिकायतकर्ता ने 2022 में राज और शिल्पा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। उसी साल पुलिस की जांच के बाद पाया गया कि शिकायतकर्ता ने भुगतान के वैध माध्यम से 90 लाख रुपये की पूरी कथित राशि प्राप्त की थी। अगर शिकायतकर्ता को कथित ब्याज राशि के बारे में कोई शिकायत है तो निश्चित रूप से मध्यस्थता का प्रावधान लागू किया जा सकता है।
"सच्चाई सामने आएगी"
बयान के मुताबिक, "हमें जांच की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है। सच्चाई सामने आएगी। मेरे मुवक्किलों ने कोई अपराध नहीं किया है और यह मेरे मुवक्किलों के पास मौजूद दस्तावेजों से साबित हो चुका है।" साथ ही कहा गया है कि शिकायतकर्ता और कपल के बीच हुए चालान से पता चलता है कि उक्त अनुबंध में मध्यस्थता का प्रावधान है। शिल्पा और राज जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करते हुए कानूनी रूप से लड़ाई लड़ेंगे।
कोर्ट ने दिए थे जांच के आदेश
कुछ दिन पहले मुंबई के सेशन कोर्ट ने इस मामले में शिल्पा और राज के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए कहा था कि अगर आरोपियों द्वारा कोई संज्ञेय अपराध किया गया है तो पुलिस दोनों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई कर सकती है।