Page Loader
क्रिकेटर शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' का टीजर जारी, अक्षय कुमार की दिखी झलक  
शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shikhardofficial)

क्रिकेटर शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' का टीजर जारी, अक्षय कुमार की दिखी झलक  

May 16, 2024
12:14 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन मेजबानी की दुनिया में रखने को तैयार हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अपने चैट शो 'धवन करेंगे' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब शिखर के चैट शो 'धवन करेंगे' का मजेदार टीजर सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में मनोरंजन जगत से लेकर भारतीय दिग्गज नजर आएंगे, जिनकी झलक टीजर में दिख रही है।

धवन करेंगे 

टीजर में दिखी अक्षय कुमार की झलक 

शिखर के चैट शो 'धवन करेंगे' का प्रीमियर 20 मई से जियो सिनेमा पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'आपका पसदीदा गब्बर आ रहा है एक नए अंदाज में। गपशप स्टोरी और मस्ती से भरे नए शो के लिए तैयार हो जाइए, केवल शिखर धवन के साथ। इसमे देश के सबसे बड़े मेहमान शामिल होंगे।' सामने आए टीजर मे अक्षय कुमार और तापसी पन्नू भी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर