'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में लाल फेरारी में पहुंचे शेखर सुनम, जानिए क्या है इसकी कीमत
क्या है खबर?
अभिनेता शेखर सुमन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर चर्चा में हैं।
इस सीरीज में शेखर के बेटे और अभिनेता अध्ययन सुमन भी अहम भूमिका हैं।
शेखर सीरीज में नवाब जुल्फिकार के किरदार में तो अध्ययन नवाब जोरावर की भूमिका में दिखाई देंगे।
बीती रात मुंबई में निर्देशक संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें शेखर और अध्ययन ने बेहद शानदार अंदाज में एंट्री ली।
शेखर
लाल फेरारी में पहुंचे शेखर और अध्ययन
'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में शेखर और अध्ययन लाल रंग की फेरारी 296 GTS में पहुंचे, जिसकी कीमत 6.24 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शेखर और अध्ययन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फेरारी में सफर करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, 'हीरामंडी' का प्रीमियर 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह भंसाली के करियर की पहली वेब सरीजी है
इसमें मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Shekhar Suman, along with his son Adhyayan and Alka Suman, arrived for the premiere of their upcoming movie.#shekharsuman#alkasuman#adhyayansuman pic.twitter.com/2DbsvSjPh0
— Manas Bollywood (@Manasbollywood) April 24, 2024