शेखर कपूर ने दी जानकारी, 'घर' की मूल भावना पर आधारित होगा 'मासूम' का सीक्वल
शेखर कपूर बीते कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'मासूम' के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस फिल्म को बनाने की पुष्टि की है। हाल ही में उन्होंने पुष्टि की थी कि वह सीक्वल के सक्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। वह 'मासूम: द न्यू जनरेशन' का निर्माण और निर्देशन करेंगे। अब एक बातचीत में उन्होंने फिल्म की थीम और भावनाओं पर बात की है।
ऐसी होगी सीक्वल की कहानी
वैरायटी से बातचीत में शेखर ने बताया कि फिल्म नई पीढ़ी और अपने माता-पिता से उनके मतभेदों को दिखाएगी। फिल्म की कहानी 80 की उम्र के एक बुजुर्ग दंपत्ति, उनके टूटते हुए घर और 2 पीढ़ी के बीच अंतर को पर आधारित है। फिल्म एक 'मकान' और 'घर' के बीच के अंतर की भावनाओं को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी। ऐसे में यह फिल्म आज के दौर के परिवारों से करीब से जुड़ने वाली लगती है।
फिल्म में 'घर' की भावना को दिखाएंगे शेखर
उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी से घर के बारे में पूछो, तो उनके लिए घर एक संपत्ति है। उनके लिए रियल एस्टेट प्रॉपर्टी का मूल्य 'घर' के मूल्यों से बड़ा है। उन्होंने कहा, "घर क्या है, यादें हैं। बड़े होने की यादें, वहां की दीवारों में यादें हैं, जब आप सोफे पर बैठते थे, उसकी यादें। सबकुछ एक याद है। तो फिल्म में मैं इसी मूल विचार को दिखाऊंगा कि घर क्या होता है।"
'मासूम' से शेखर ने निर्देशन में कदम रखा था
1983 में 'मासूम' से शेखर ने निर्देशन में डेब्यू किया था। सीक्वल के बारे में उन्होंने बताया कि वह एक ऐसा प्रोजेक्ट चाहते थे, जिसमें वह बिल्कुल अनाड़ी बन सकें। बकौल शेखर, "मासूम एक ऐसे व्यक्ति ने बनाई थी, जिसने पहले कभी कोई फिल्म नहीं बनाई, जिसे न कोई तकनीकी जानकारी थी, न ही कोई अनुभव। उसे फिल्म बनाना नहीं आता था, उसने बस फिल्म बनाना शुरू किया और बना दिया।"
ऐसी थी 1983 की 'मासूम'
'मासूम' एक परिवार की कहानी थी, जिसमें एक दिन पति के पुराने अफेयर की वजह से भूचाल आ जाता है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी जैसे कलाकार नजर आए थे। बाल कलाकार के रूप में जुगल हंसराज, आराधना और उर्मिला मातोंडकर थे। 'मासूम' के बाद शेखर 'मिस्टर इंडिया', 'बैंडिट क्वीन', जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल की भी रह-रहकर चर्चा होती रहती है।