
कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' 10 फरवरी को नहीं होगी रिलीज, बदली गई तारीख
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं।
अब सोमवार को निर्माताओं ने इसकी नई रिलीज तारीख का ऐलान किया है।
पहले 'शहजादा' 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, अब यह फिल्म 17 फरवरी, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी।
'शहजादा' के निर्देशक रोहित धवन हैं, वहीं फिल्म में कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में हैं।
शहजादा
'आला वैकुंठपुरामुलू' भी हिंदी में देगी दस्तक
फिल्म को आगे क्यों खिसकाया गया, अभी इसका कारण सामने नहीं आया है।
'शहजादा' दक्षिण भारतीय फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं।
हाल ही में 'अला वैकुंठपुरमलो' के निर्माताओं ने ऐलान किया था कि इस फिल्म का हिंदी संस्करण 2 फरवरी को गोल्डमाइन्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
मतलब 'शहजादा' की रिलीज से पहले आप 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी संस्करण गोल्डमाइन्स यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#BreakingNews… #Shehzada shifts to a new date… Will now arrive one week late, on 17 Feb 2023… This #KartikAaryan - #KritiSanon starrer is directed by #RohitDhawan. pic.twitter.com/Lnwdr4NJUM
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023