कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' OTT पर मचाएगी धमाल? जानिए कब और कहां हो सकती है रिलीज
कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। शाहरुख खान की 'पठान' की आंधी देखते हुए 'शहजादा' की रिलीज डेट आगे भी खिसकाई गई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। 17 फरवरी को रिलीज हुई 'शहजादा' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 32.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स पर अप्रैल में आ सकती है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक की 'शहजादा' अप्रैल के अंत तक OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। फिल्म 'शहजादा' तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे। 2020 में आई 'आला वैकुण्ठपुरामुलू' नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद है। गौरतलब है 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए थे, लेकिन 'शहजादा' उनके लिए बुरा सपना साबित हुई।