Page Loader
बचपन में खो गए थे 'शहजादा' के अभिनेता कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन से जुड़ीं अनसुनी बातें (तस्वीर- इंस्टा/@kartikaaryan)

बचपन में खो गए थे 'शहजादा' के अभिनेता कार्तिक आर्यन

Feb 09, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां बॉलीवुड का हर बड़ा निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने की हसरत रखता है। वह उन चमकते सितारों की सूची में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फिल्मी दुनिया में एक खास जगह बनाई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे कार्तिक इंजीनियरिंग करने मुंबई आए थे और अभिनेता बन गए। आज हम आपको उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें बताते वाले हैं।

कार्तिक

कार्तिक ने बदला अपना नाम

कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर कार्तिक आर्यन रख लिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने फेसबुक और गूगल में ऑडिशन ढूंढना शुरू कर दिया था, वहीं उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी नहीं की। जब उनकी पहली फिल्म की रिलीज तारीख पक्की हो गई थी। इसके बाद उन्होंने माता-पिता के सामने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की।

शहजादा

बचपन में खो गए थे कार्तिक

आप शायद ही इस बात से वाकिफ होंगे कि कार्तिक एक अच्छे लेखक भी हैं। वह शुरू से ही लिखने के शौकीन रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक जब चार साल के थे तो वह दिल्ली के करोल बाग मार्केट में अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे, जिसके बाद उनके माता-पिता ने पुलिस की मदद ली और करीब चार घंटे बाद वह उन्हें मिले। बरहाल, मौजूदा वक्त में कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं।