
नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग बनी शहनाज गिल की जोड़ी, बी प्राक के गाने में आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल को पिछली बार सलमान खान की 'किसी का भाई किसी का जान' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब अभिनेत्री के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
दरअसल, शहनाज बहुत जल्द गायक-संगीतकार बी प्राक के आने वाले गाने में नजर आएंगी।
इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बनी है। इस खबर की पुष्टि खुद बी प्राक ने की है।
ब्री प्राक
जून के अंत तक रिलीज होगा गाना
DNA के मुताबिक बी प्राक ने कहा, "हम पिछले कुछ सालों से एक एल्बम पर काम कर रहे हैं। इसमें 10 गाने होंगे। एल्बम को अगले महीने रिलीज किया जाएगा और इसका दूसरा गाना जून के अंत तक आएगा, जिसमें नवाजुद्दीन और शहनाज नजर आएंगे। मुझे लगता है कि आप सभी को वह गाना ज्यादा पसंद आएगा। एल्बम का हर गाना बहुत अलग है।"
बता दें, इससे पहले बी प्राक के गाने में अक्षय कुमार भी नजर आए चुके हैं।