क्या नेटफ्लिक्स की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज 'लूसिफर' से OTT पर कदम रख रहीं शहनाज गिल?
शहनाज गिल को आखिरी बार फिल्म 'हौंसला रख' में देखा गया था। यह बतौर लीड हीरोइन उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपर-डुपरहिट हुई। अब खबर है कि शहनाज डिजिटल जगत की ओर रुख कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने खुद इस ओर इशारा किया है। सोशल मीडिया पर भी फैंस यही चर्चा कर रहे हैं कि शहनाज OTT पर अपनी पारी शुरू करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस चर्चा को हवा कैसे मिली।
शहनाज ने शेयर किया 'लूसिफर' का पोस्टर
शहनाज ने ट्विटर पर नेटफ्लिक्स के शो 'लूसिफर' का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें वह शो के लीड एक्टर टॉम इलिस के साथ नजर आ रही हैं और दोनों को साथ देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। इसके साथ शहनाज ने लिखा, 'असली बिग बॉस तो यहां है।' पोस्टर में लिखा भी है कि नर्क में एक नया सदस्य आ गया है। ट्विटर पर नेटफ्लिक्स के अकाउंट से लिखा गया, 'लूसिफर चाहते हैं, आप कन्फेशन रूम में आएं।'
यहां देखिए शहनाज का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टॉम एलिस 'लूसिफर' सीरीज के हीरो हैं, जिन्होंने छठे सीजन में भी 'लूसिफर' के किरदार से एक बार फिर दुनियाभर के दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' में भी नजर आए थे, जिसका हिस्सा प्रियंका चोपड़ा भी थीं।
प्रशंसक लगा रहे कयास
शहनाज के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है डबिंग की है, वहीं इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें खूब बधाइयां भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, शाइनिंग स्टार। एक ने लिखा, कहा था ना कुछ धमाका होगा। पोस्टर को देख फैंस उतावले हो रहे हैं। एक ने लिखा, आपको इस शो में देखने के लिए बेताब हैं, वहीं, दूसरे ने लिखा, जोड़ी जम रही है। एक ने लिखा, शुक्र है आप जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं।
नेटफ्लिक्स का पोस्ट
नेटफिलक्स ने भी किया इशारा
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्क्विड गेम' और 'लूसिफर' को अगर क्रॉसओवर कास्ट के साथ बनाया जाए तो तस्वीर कैसी होगी, यह खुद नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर बताया है। 'लूसिफर' के पोस्टर में जहां शहनाज को दिखाया गया, वहीं कोरियन सीरीज 'स्क्विड गेम' के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शामिल किया गया है। नेटफ्लिक्स ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'हम इस साल के बेहतरीन चेहरों के साथ 2021 को अलविदा कह रहे हैं। सबसे बड़े क्रॉसओवर एपिसोड्स के लिए तैयार रहिए।'
10 सितंबर को रिलीज हुआ था 'लूसिफर' का छठा सीजन
'लूसिफर' के सभी सीजन कामयाब रहे हैं। फैंस इसके छठे सीजन का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। दरअसल शुरुआत में इस सीरीज के पांच ही सीजन आने थे, लेकिन फैंस ने इसके सीजन बढ़ाने के लिए खूब आवाजें उठाईं। करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसके छठे सीजन को लाने की मांग पर साइन किए थे। आखिरकार फैंस की जीत हुई। इस साल 10 सितंबर को 'लूसिफर सीजन 6' के 10 एपिसोड एक साथ रिलीज हुए थे।