
शहनाज गिल ने किया अपनी नई पंजाबी फिल्म का ऐलान, शुरू की शूटिंग
क्या है खबर?
जानी-मानी गायक और अभिनेत्री शहनाज गिल को पिछली बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। इसमें उनका कैमियो था। फिल्म के गाने 'सजना वे सजना' में वह डांस करती नजर आई थीं।
अब शहनाज ने अपनी नई पंजाबी फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके शीर्षक से पर्दा उठना अभी बाकी है।
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
शहनाज
एक नई यात्रा शुरू कर रही हूं- शहनाज
शहनाज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह फिल्म के सेट पर नजर आ रही हैं।
शहनाज ने कैप्शन में लिखा, 'आज एक नई यात्रा शुरू कर रही हूं और यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व और खुशी हो रही है कि आज हम अपनी ड्रीम टीम के साथ मेरी पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।'
इस फिल्म में शहनाज पंजाबी अभिनेता निर्मल ऋषि के साथ नजर आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Hip Hip Buurrrraaahhh ! 🥳🎉
— Πρίτι (@Sana_mari_jaan) November 22, 2024
Sadi kudi #ShehnaazGill as a produser 🔥💃@ishehnaaz_gill Congratulations on the beginning of your future career journey as a produser ❤️ May you find fulfillment and success in every role you take on. Good luck sweetheart 💫🫶🧿 pic.twitter.com/C7dPp4JPQZ