'द केरल स्टोरी' के बाद अब पत्नी शेफाली शाह के साथ पारी खेलेंगे निर्माता-निर्देशक विपुल शाह
बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता निर्देशक विपुल शाह की पिछली फिल्म 'द केरल स्टोरी' ब्लॉकबस्टर रही। भले ही फिल्म को लेकर देशभर में विरोध भी खूब हुआ, लेकिन छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया। विपुल अब अपनी हिट फिल्म 'आंखें' की श्रेणी में ही एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं और खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म की लीड हीरोइन उनकी पत्नी और लोकप्रिय अभिनेत्री शेफाली शाह हैं।
बैंक डकैती पर आधारित होगी कहानी
अमर उजाला से विपुल ने कहा, "बतौर निर्देशक मैं 'आंखें' जैसी ही एक फिल्म पर काम शुरू कर चुका हूं। यह एक बैंक डकैती की कहानी है। इसमें किरदार ऐसे-ऐसे हैं कि दर्शकों को हर बार एक नया सरप्राइज मिलेगा।" वह बोले, "दिल्ली क्राइम', 'जलसा', 'डार्लिंग्स' और 'थ्री ऑफ अस' देखने वाले दर्शक मुझे लगातार शेफाली (शाह) जी के साथ फिल्म बनाने के लिए पूछते रहे हैं। ये फिल्म मैं उन्हीं के साथ बना रहा हूं।"
सीट से हटने नहीं देगी फिल्म
विपुल ने आगे कहा, "हमारी इस फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है और दर्शक इसमें 'आंखें' की तरह ही अंत तक सीट से चिपके रहेंगे।" हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि यह उनकी फिल्म 'आंखें' का सीक्वल है या कोई दूसरी फिल्म। बहरहाल, दिलचस्प बात यह है कि विपुल अपनी पत्नी पर दांव लगा रहे हैं, जो इससे पहले 2005 में उनकी फिल्म वक्त में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ चुकी हैं।
फिल्म 'बस्तर' के लिए ऐसे जुटाए तथ्य
विपुल ने अदा शर्मा अभिनीत अपनी फिल्म 'बस्तर' पर कहा, "इसकी कहानी लिखने से पहले हम नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करने कई बार गए। हर बार हमें यही सलाह दी जाती थी कि हम खुले में बिना सुरक्षाबलों के कतई न जाएं।" उन्होंने कहा, "तमाम तरह की सावधानियां हमें इस दौरान बरतनी पड़ीं और इस शोध को पूरा करने के लिए हमने कई बार अपनी जान जोखिम में डाली। हमने जान पर खेलकर इस कथा का सच जुटाया है।"
"नरेंद्र मोदी ने बढ़ाई 'द केरल स्टोरी' की लोकप्रियता"
'द केरल स्टोरी' ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये कमाए थे। विपुल इस पर बोले, "मेरे पास ये कहानी 3 साल पहले आई थी। तभी मैंने निर्देशक सुदीप्तो सेन को बता दिया था कि बिना ठोस रिसर्च के मैं ये फिल्म नहीं बनाऊंगा।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि ये फिल्म भारतीय दर्शकों को पसंद आएगी, लेकिन फिल्म का विस्तार आम दर्शकों के बीच तब और अधिक हो गया, जब इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में किया।"
न्यूजबाइट्स प्लस
शेफाली को बॉलीवुड में समीक्षकों की पसंदीदा अभिनेत्री माना जाता है। उन्होंने 1994 में अभिनेता हर्ष छाया से शादी की थी। हालांकि, साल 2000 में उनका तलाक हो गया। उसी साल उन्होंने विपुल के साथ अपना घर बसाया, जिनसे उन्हें 2 बेटे हैं।