शेफाली शाह महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बोलीं- महिलाएं बेचारी नहीं हैं
अभिनेत्री शेफाली शाह अभिनय के अलावा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री बड़ी बेबाकी के साथ अपनी हर बात रखती हैं। अब इस बीच शेफाली ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की कमी पर अपने विचार साझा किए हैं। शेफाली ने बताया कि जैसे हम त्वचा की समस्याओं के लिए त्वचा विशेषज्ञ के पास जाते हैं, वैसे ही हमें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए किसी पेशेवर की मदद लेनी चाहिए।
सब कुछ धीरे-धीरे बदल रहा है- शेफाली
पिंकविला के साथ बातचीत में शेफाली ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे देश में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की कमी बहुत ज्यादा है। यह वास्तव में दुखद है। हम सिर्फ यह कहने की कोशिश क्यों कर रहे हैं कि महिलाएं बेचारी होती हैं? पुरुषों के मानसिक स्वास्थय पर भी ज्यादा बात नहीं की जाती है।" उन्होंने कहा, "भगवान का शुक्र है की यह धीरे-धीरे बदल रहा है। अब महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर बात होने लगी है।"
ऐसा रहा शेफाली का फिल्मी सफर
काम के मोर्चे पर बात करें तो शेफाली ने साल 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। शेफाली अब तक 'सत्या', 'मोहब्बतें', 'दिल धड़कने दो', 'अजीब दास्तां', 'जलसा', 'डार्लिंग्स' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार विद्या बालन के साथ फिल्म 'नीयत' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।