'थ्री ऑफ अस' का ट्रेलर जारी, शेफाली शाह और जयदीप अहलावत की अदाकारी ने जीता दिल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'थ्री ऑफ अस' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसमें वह जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे के साथ नजर आएंगी।
प्रशंसक कुछ दिनों से फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
निर्माताओं ने 'थ्री ऑफ अस' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो काफी दमदार है। शेफाली और जयदीप की अदाकारी ने दिल जीत लिया है।
ट्रेलर
3 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
शेफाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'थ्री ऑफ अस' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'खोए और पाए के बीच 'हमारे तीन' हैं।'
यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'थ्री ऑफ अस' का निर्देशन अविनाश अरुण ने किया है।
'थ्री ऑफ अस' एक रिलेशनशिप ड्रामा पर आधारित फिल्म है, जिसमें शेफाली बहुत कमजोर और नाजुक महिला का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।