शेफाली शाह की 'थ्री ऑफ अस' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर आया सामने
शेफाली शाह का नाम हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के जरिए करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। पिछले कुछ वक्त से शेफाली अपनी आने वाली फिल्म 'थ्री ऑफ अस' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें वह जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे के साथ नजर आएंगी। अब निर्माताओं ने 'थ्री ऑफ अस' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अविनाश अरुण द्वारा निर्देशित है फिल्म
'थ्री ऑफ अस' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सभी कलाकार दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इसका निर्देशन अविनाश अरुण द्वारा किया गया है। 'थ्री ऑफ अस' एक रिलेशनशिप ड्रामा पर आधारित फिल्म है, जिसमें शेफाली एक ऐसी महिला के किरदार में नजर आएंगी जो बहुत कमजोर और नाजुक है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। शेफाली को आखिरी बार फिल्म 'नीयत' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई थी।