शेफाली जरीवाला ने किया खुलासा, 'कांटा लगा' गाने के लिए मिले थे सिर्फ 7,000 रुपये
क्या है खबर?
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने 2002 में उस समय तहलका मचा दिया जब उनका गाना 'कांटा लगा' रिलीज हुआ।
इस गाने से ही उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था और रातों-रात लोगों के बीच अपनी खास पहचान हासिल कर ली।
आज भी कई लोग उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से ही जानते हैं, क्योंकि उन्हें देखकर इसी गाने की यादें जहन में फिर से ताजा हो जाती हैं।
हालांकि, शेफाली के लिए यह गाना करना इतना आसान नहीं था।
परिवार
माता-पिता नहीं चाहते शेफाली बने गाने का हिस्सा
शेफाली ने हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए खुलासा किया है कि उनके पेरेंट्स एक्टिंग और शॉबिज के बिल्कुल खिलाफ थे।
उन्हें जब इस गाने के लिए ऑफर दिया गया तब वह पढ़ रही थीं। वहीं उनके पिता चाहते कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, ना कि गानों और फिल्मों में।
उन्होंने कहा, "जब मुझे 'कांटा लगा' गाने का ऑफर आया तो मेरे माता-पिता ने इसके लिए मुझे साफ इंकार कर दिया था।"
राजी
इस तरह शेफाली ने पेरेंट्स को किया राजी
शेफाली ने आगे कहा, "मैं टीवी में आना चाहती थी। मेरा बहुत मन था यह गाना करने का। क्योंकि मुझे इसके लिए पैसे मिलने वाले थे।"
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें 7,000 रुपये ही मिले थे।
शेफाली मे कहा, "मैंने पहले अपनी मां को मनाया। इसके बाद हमने पापा से बात की और वह मान गए। गाना सुपरहिट रहा और मैं रातों-रात स्टार बन गई थी। इसके बाद मुझे बाकी वीडियोज के लिए भी इजाजत मिल गई।"
जानकारी
इस शर्त के बाद माने थे पिता
शेफाली ने बताया उनके पिता ने उन्हें इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत तो दी, लेकिन उनके सामने शर्त रखी कि इस कारण उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पढ़ना चाहिए। इसके बाद पढ़ाई और एक्टिंग को बैलेंस करने में शेफाली को काफी मेहनत करनी पड़ी।
वर्क फ्रंट
इन शोज में नजर आ चुकी हैं शेफाली जरीवाला
गौरतलब है कि शेफाली को पिछली बार 'बिग बॉस 13' में देखा गया था। इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।
इस शो से एक बार फिर शेफाली दर्शकों के बीच चर्चा में आ गईं।
इसके अलावा 'नच बलिए सीजन 5' में भी पति पराग त्यागी के साथ देखा जा चुका है।
शेफाली ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई थीं।