
'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकती हैं शीजान खान की बहन फलक नाज
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है। दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब खबर है कि 'बिग बॉस OTT 2' में अभिनेत्री फलक नाज नजर आ सकती हैं।
वो अभिनेता शीजान खान की बहन हैं, जो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की सह-कलाकार तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी थे।
इन दिनों शीजान 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
बिग बॉस OTT 2
इन धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं फलक
फलक टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्हें 'ससुराल सिमर का', 'देवों के देव... महादेव', 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' और 'विष या अमृत: सितारा' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
फलक ने अपने करियर की शुरुआत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से की थी।
इसके अलावा खबर है कि अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी भी 'बिग बॉस OTT 2' में नजर आएंगे। बता दें, कुछ वक्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था।