
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल पर लुटाया प्यार, साझा किया खूबसूरत नोट
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं।
7 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने धर्म की दीवार तोड़ 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है।
शादी के ठीक बाद सोनाक्षी की पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की तबीयत बिगड़ी और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अब शत्रुघ्न ने सोनाक्षी और जहीर के लिए बेहद खूबसूरत नोट लिखा है।
नोट
एक-दूजे के लिए बने हैं सोनाक्षी और इकबाल
शत्रुघ्न ने लिखा, 'सभी को अपना आशीर्वाद, प्यार और गर्मजोशी भरे बधाई संदेश देने के लिए शुक्रिया।
उन्होंने आगे लिखा, 'सबसे ज्यादा दिल को छूने वाली हार्दिक स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं विद्वान और बौद्धिक रूप से उत्कृष्ट बड़े भाई अरुण शौरी, निश्चित रूप से सबसे योग्य और राजनेता यशवंत सिन्हा, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता रवीश कुमार और 'एक दूसरे के लिए बने' सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की ओर से मिली।'
बता दें शत्रुघ्न को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोट
Thanking everyone for their blessings love & warm congratulatory messages. But most touched to have received extremely heartwarming affectionate wishes from most learned, intellectual par excellence the great #ArunShourie elder brother, statesman #YashwantSinha & of course the…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 2, 2024