शुत्रघ्न सिन्हा के अस्पताल में भर्ती होने की वजह आई सामने, जानिए कब मिलेगी छुट्टी
पिछले कुछ दिनों से दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चर्चा में हैं। पहले वह अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर चर्चा में रहे और अब अपनी खराब सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। शत्रुघ्न को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही सोनाक्षी और उनके पति अस्पताल के बाहर शत्रुघ्न से मिलने पहुंचे तो सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत को लेकर अलग-अलग अटकलें लगने लगीं। आइए जानते हैं उन्हें असल में क्या हुआ।
क्यों अस्तपाल में होना पड़ा भर्ती?
चर्चा थी कि अभिनेता रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में हैं। हालांकि, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जून को शत्रुघ्न अपने घर की पसंदीदा जगह डाइनिंग हॉल के सोफे पर बैठे हुए थे। सोफे से उठते वक्त उनका पांव कोने से टकराया और कार्पेट की वजह से वह फिसल गए, जिसके चलते उनकी पसलियों में चोट लग गई। सोनाक्षी आसपास ही थीं, जिन्होंने फौरन पिता की ओर मदद का हाथ बढ़ाया, वरना चोट गंभीर लग सकती थी।
मिलने वाली है अस्पताल से छुट्टी
शत्रुघ्न ने 1 दिन घर पर आराम किया, लेकिन अगली ही सुबह उनकी पसलियों में दर्द होने लगा। उनके डॉक्टर ने तब अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी ताकि सभी टेस्ट कर यह पता लगाया जाए कि अंदर कोई चोट न लगी हो। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल अभिनेता ठीक हैं और 1 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।उनके करीबी दोस्त पहलाज निहलानी नियमित रूप से उनसे मिल रहे हैं।
क्या अभिनेता की हुई सर्जरी?
पहलाज ने कहा, "हां शत्रुघ्न अस्पताल में हैं और अब वो पूरी तरह से ठीक हैं। वह कल शाम तक घर भी आ जाएंगे।" उधर IANS के हवाले से खबर आ रही है कि शत्रुघ्न की एक छोटी सी सर्जरी की गई है। हालांकि, सिन्हा परिवार के किसी भी सदस्य ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है। दूसरी ओर शत्रुघ्न के प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
23 जून को अपनी बेटी की शादी में बेहद खुश थे शत्रुघ्न
सोनाक्षी 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधी थीं। इस दौरान के उनके पिता खुश होने के साथ-साथ भावुक भी थे। शत्रुघ्न के साथ-साथ उनकी पत्नी भी शादी का लुत्फ उठाती दिख रही थीं। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि वे अपनी बेटी के रिश्ते से नाखुश हैं और शादी में भी शरीक नहीं होंगे। दोनों ने अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। कन्यादान करते हुए उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।