LOADING...
सलमान खान को 'सिकंदर' बनाने वाले साजिद नाडियाडवाला के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री

सलमान खान को 'सिकंदर' बनाने वाले साजिद नाडियाडवाला के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री

Feb 28, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन उनकी इस फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया, जिसमें सलमान खान के स्वैग और टशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बहरहाल, अब साजिद एक नई वजह से चर्चा में आए हैं। खबर है कि उनका बेटा शुभान नाडियाडवाला बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं। वह पूरी तैयार के साथ मैदान में उतरने वाले हैं।

रिपोर्ट

शशांक खैतान ने ली शुभान को लॉन्च करने की जिम्मेदारी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद के बेटे शुभान हीरो बनाने के लिए तैयार हैं। दूसरे सितारों पर रुपये लगाने वाले साजिद पर शशांक खेतान दांव लगाने वाले हैं। शशांक एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए शुभान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। शशांक इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस मेंटोर डिसिपल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म बना रहे हैं।

शूटिंग

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। 2025 के मध्य तक इसकी शूटिंग शुरू होगी। शशांक को अपनी कहानी के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी, जो शुभान पर आकर खत्म हुई है। शशांक ने शुभान के साथ एक्टिंग वर्कशॉप शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया कि शुभान बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और लंबे समय से खुद को तैयार कर रहे थे। यही वजह है कि शशांक का प्रस्ताव आते ही उन्होंने हां कर दी।

तैयारी

पिता के साथ रहकर फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीख चुके हैं शुभान

शुभान काफी समय से एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग ले रहे थे। अब वह अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। शुभान अपने पिता के साथ कई फिल्मों के सेट पर साथ रह चुके हैं और उन्हें फिल्ममेकिंग का बारीकियां पता हैं। शुभान अपने पिता साजिद की फिल्म में ही नहीं, बल्कि दूसरी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। बॉलीवुड के 2 बड़े निर्माताओं के साथ भी शुभान की बातचीत चल रही है।

चर्चा में फिल्म

'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं साजिद

साजिद बॉलीवुड के नामचीन निर्माताओं में शुमार हैं। पिछली बार वह कार्तिक आर्यन के साथ 'चंदू चैंपियन' लेकर आए थे। वह हाउसफुल, छिछोरे, किक और सत्यप्रेम की कथा जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं। आजकल साजिद फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। इसके निर्देशन की कमान आमिर खान की फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। इसमें सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है।