Page Loader
अभिनेता शारवानंद ने की अपनी आगामी फिल्म की घोषणा, निर्देशक श्रीराम आदित्य संग मिलाया हाथ 
अभिनेता शारवानंद ने की अपनी आगामी फिल्म की घोषणा (तस्वीर: इंस्टा/@ImSharwanand)

अभिनेता शारवानंद ने की अपनी आगामी फिल्म की घोषणा, निर्देशक श्रीराम आदित्य संग मिलाया हाथ 

Mar 06, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता शारवानंद आज (6 मार्च) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया है, जो उनकी 35वीं फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशक श्रीराम आदित्य करेंगे, जबकि इसके निर्माता टीजी विश्व प्रसाद हैं। निर्माताओं ने फिल्म से शारवानंद का फर्स्ट लुक जारी किया, जिसमें वह अखबार को फ्रंट पेज पर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, निर्माताओं ने अभी फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं की है।

शारवानंद

शारवानंद ने इंडस्ट्री में किए 20 साल पूरे

शारवानंद ने आज ही के दिन सिनेमा में अपने 20 साल पूरे किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, 'कैमरे का सामना और सिल्वर स्क्रीन पर आप सभी का मनोरंजन करने के 20 साल पूरे हो गए हैं। दोस्ती, कठिनाई, उतार-चढ़ाव, मुस्कान, संघर्ष के 20 साल भावनाओं की एक रोलर कोस्टर सफर रहा है। मैं कड़ी मेहनत करने का वादा करता हूं। मैं हमेशा आपका भरपूर मनोरंजन करूंगा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्टर