दिनेश विजान की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी शारवरी वाघ
फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने साल 2019 में अपनी तीसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंझा' की घोषणा की थी। इससे पहले वो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री' और जान्हवी कपूर की 'रूही' का निर्माण कर चुके हैं। हालांकि, महामारी के साथ स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण 'मुंझा' को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म पर फिर से काम शुरू हो गया है और 'मुंझा' में शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'मुंझा' में देखने को मिलेगी 'स्त्री' और 'रूही' की झलक
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि 'बंटी और बबली 2' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शरवरी को फिल्म 'मुंझा' में मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। अभी फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं हुआ है। 'मुंझा' में 'स्त्री' से श्रद्धा का और 'रूही' से जान्हवी का किरदार फिल्म में दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।