
शरवरी पर बड़ा दांव खेलेगा यशराज फिल्म्स, आलिया के साथ स्पाई यूनिवर्स में कराई एंट्री
क्या है खबर?
पिछले दिनों खबर आई थी कि आलिया भट्ट यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं। इस खबर ने बॉलीवुड गलियारों में खूब तूल पकड़ा, क्योंकि आलिया को बेशक बहुत बड़ा मौका मिला है।
अब खबर है कि इस स्पाई फिल्म में आलिया के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ अपने नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
भरोसा
यशराज को शरवरी से बड़ी उम्मीदें
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, YRF के स्पाई यूनिवर्स में आलिया के साथ शरवरी शामिल हो गई हैं। शूटिंग 2024 के मध्य तक शुरू होगी।
शरवरी ने 'बंटी और बबली 2' में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई।
हालांकि, आदित्य चोपड़ा को शरवरी की प्रतिभा पर भरोसा है। उन्हें लगता है कि उनमें वो बात है, जो किसी सुपरस्टार में होनी चाहिए, इसलिए वह उन पर बड़ा दांव खेलने को तैयार हैं।
रिपोर्ट
आलिया के साथ मिशन में शामिल होंगी शरवरी
'पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देख दर्शकों ने खूब सीटियां बजाईं। अब आलिया और शरवरी पर यशराज फिल्म्स यह प्रयोग करने वाला है।
इन फिल्मों में दोनों का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिला। वे पर्दे पर साथ में जासूसी करती दिखेंगी। जल्द ही उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। वे अपने-अपने किरदार की तैयारी के लिए वर्कशॉप में भी शामिल होने वाली हैं।
शरवरी फिल्म के मिशन में आलिया के साथ अहम भूमिका निभाएंगी।
फिल्म
ये होगी स्पाई यूनिवर्स की 8वीं फिल्म
'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर 3', 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' के बाद आलिया और शरवरी अभिनीत यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की 8वीं फिल्म होगी।
इसके निर्देशक का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि यशराज इसे 'पठान' और अपने इस यूनिवर्स की पिछली फिल्मों के स्तर पर ही बनाने वाला है।
यशराज के स्पाई यूनिवर्स का ऐलान इसी साल हुआ था। इसमें स्पाई यानी जासूसी पर आधारित फिल्में शामिल होंगी।
सफरनामा
मॉडल से अभिनेत्री बनीं शरवरी
शरवरी ने 16 की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2015 में बतौर सहायक निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी।
वह लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और निर्देशक संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं।
इसके बाद 2020 में उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शरवरी की पहली फिल्म 'बंटी और बबली 2' थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। आदित्य ने ही यह फिल्म बनाई थी। आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म 'महाराजा' में भी शरवरी मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं।