अनन्या पांडे या शरवरी, 'तू मेरी मैं तेरा...' में किसके साथ बनेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी?
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन जल्द ही कई चर्चित फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का है, जिसके निर्देशन की कमान समीर विद्वान ने संभाली है।
ताजा खबर यह है कि निर्माता इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के लिए बॉलीवुड की 2 हसीनाओं के नाम पर चर्चा कर रहे हैं।
आइए जानें कौन हैं वो अभिनेत्रियां, जिनमें से एक के साथ कार्तिक इश्क फरमाते नजर आएंगे।
रिपोर्ट
दूसरी बार साथ आ सकते हैं कार्तिक और अनन्या
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक की जोड़ी शरवरी या अनन्या पांडे में से किसी एक के साथ बन सकती है।
निर्माता इन दोनों नाम पर गहन चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, अब तक फिल्म मकी अभिनेत्री का नाम तय नहीं हुआ है।
अगर निर्माता अनन्या के नाम पर मुहर लगाते हैं तो 'पति पत्नी और वो' (2019) के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग होगा।
फिल्म
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के निर्देशन की कमान समीर विद्वान ने संभाली है। यह कार्तिक और समीर के बीच दूसरा सहयोग है।
इससे पहले दोनों फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ काम कर चुके हैं। करण जौहर इस फिल्म का निर्माता हैं।
यह फिल्म 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर पहले ही सामने आ चुका है।