'वेदा' की असफलता पर शरवरी वाघ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह मेरी समझ से परे है
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। यह फिल्म उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर सकी है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह दर्शकों को लुभाने में असफल हो गई है। इस फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी हुई हुई है। फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच अब शरवरी ने 'वेदा' की असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मैं अभी भी सीख रही हूं- शरवरी
इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में शरवरी ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि यह फिल्म लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चीजें काम करती हैं या नहीं, यह मेरे समझ से परे है।" उन्होंने आगे कहा, "यह सिनेमाघरों में मेरी तीसरी फिल्म है। इसलिए मैं अभी भी बहुत कुछ सीख रही हूं और मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रही हूं कि बॉक्स ऑफिस काम कैसे करता है।"
50 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'वेदा'
'वेदा' के निर्देशन की कमान निखिल आडवाणी ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'वेदा' ने अब तक 19.59 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।